धान की फसल में (भूरा फुदका) ब्राउन हॉपर है तो करें इस चीज का छिड़काव, 

सितंबर का महीना धान की फसल के लिए काफी संवेदनशील माना जाता है।

Flight Path

इस दौरान किसानों की जरा सी चूक उत्पादन पर असर डाल सकती है

Flight Path

सितंबर में धान के पौधों में बालियां निकलने की प्रक्रिया शुरू होती है, जो अगेती रोपाई वाली फसल के लिए दाना बनने का कम समय होता है।

Flight Path

किसानों को इस दौरान सिंचाई का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है, क्योंकि खेत में ज्यादा पानी भरने से फसल को नुकसान हो सकता है।

Flight Path

किसानों को शाम के समय सिंचाई करनी चाहिए और सुबह खेत से अतिरिक्त पानी निकाल देना चाहिए, ताकि फसल सुरक्षित रह सके।

Flight Path

जिससे तेज हवा चलने पर पौधे गिर सकते हैं। अगर फूल झड़ गए तो दाने दागदार हो सकते हैं, जिसका उत्पादन पर बुरा असर पड़ेगा।

Flight Path

सितंबर में कम बारिश और गर्मी के कारण यूरिया के ज्यादा इस्तेमाल से ब्राउन हॉपर भी धान की फसल को प्रभावित कर सकता है।

Flight Path

किसान को एप्लाइड या ब्रूनो नामक दवा का छिड़काव करना चाहिए, जिसमें एक एकड़ फसल के लिए 300 से 400 लीटर पानी का प्रयोग करना आवश्यक है।

Flight Path