धान के खेत में डाल दें इन 5 से कोई 1 दवा.2 दिन में खरपतवार हो जाएंगे गायब

खरपतवार किसानों के लिए बड़ी समस्या है. खरपतवार धान की फसल से प्रतिस्पर्धा करते हैं. जिससे उत्पादन प्रभावित होता है.

Flight Path

खरपतवार प्रबंधन के लिए कई कंपनियों के खरपतवारनाशक भी बाजार में आते हैं. जिससे खेत में ही खरपतवार नष्ट हो सकते हैं.

Flight Path

बुटाक्लोर 50% EC को रोपाई के 2 से 3 दिन बाद 600 से 700 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करना चाहिए.

Flight Path

इसके अलावा इस दवा को 50-60 किलो सूखी रेत में मिलाकर भी छिड़काव किया जा सकता है.

Flight Path

एक हेक्टेयर धान की फसल के लिए 1.5 लीटर प्रेटिलाक्लोर (प्रेटिलाक्लोर 50% EC) का छिड़काव करना चाहिए.

Flight Path

प्रेटिलाक्लोर को 600 से 700 लीटर पानी में घोलकर रोपाई के 2 से 3 दिन के अंदर छिड़काव करना चाहिए. 

Flight Path

इन चीजों के छिड़काव से फसल कीटों से सुरक्षित रहती है और फसल चमकदार बनती है

Flight Path